नैचुरोपैथी क्‍या है??

नैचुरोपैथी क्‍या है, इसके क्‍या फायदे हैं,
यह कैसे काम करती है, किन-किन रोगों में इसका इस्‍तेमाल किया जाता है, 
पेट की समस्‍याओं, अर्थराइटिस, एलर्जी, त्‍वचा की समस्‍याओं, आदि में नैचुरोपैथी कितनी कारगर है, 
यह कैसे की जाती है। इसके अलावा नैचुरोपैथी से जुड़ी ऐसी ही बहुत सी जानकारी के लिए इस केटेगरी को जरूर पढ़ें।
 नेचुरोपैथी एक चिकित्सा-दर्शन है।
 जिसमें रोगों का उपचार व स्वास्थ्य लाभ का आधार रोगाणुओं से लड़ने की शरीर की स्वाभाविक शक्ति होती है।
 नैचुरोपैथी केवल उपचार पद्धति ही नहीं, बल्कि जीवन पद्धति भी है।
 इसे औषधि विहीन उपचार पद्धति भी कहा जाता है।
 यह मुख्य रूप से प्रकृति के सामान्य नियमों के पालन पर आधारित है।
नैचुरोपैथी का आयुर्वेद से निकटतम सम्बन्ध है। नैचुरोपैथी के अन्तर्गत जल चिकित्सा, होम्‍योपैथी, सूर्य चिकित्सा, एक्यूपंक्चर, एक्यूप्रेशर, मृदा चिकित्सा आदि जैसी अनेक पद्धतियां हैं

Comments

Popular posts from this blog

Ishq

Walking is an excellent way to keep yourself Healthy